![]() |
छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े रोचक तथ्य | Chhattisgarh Facts In Hindi |
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भारत का एक राज्य है। छत्तीसगढ़ वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। इसका प्राचीन नाम ‘दक्षिण कौशल’ था जो की छत्तीस गढ़ों को अपने में समाहित रखने के कारण “छत्तीसगढ़” बन गया। यहाँ के प्राचीन मन्दिर तथा उनके भग्नावशेष इंगित करते हैं कि यहाँ पर वैष्णव, शैव, शाक्त, बौद्ध के साथ ही अनेक आर्य तथा अनार्य संस्कृतियों का विभिन्न कालों में प्रभाव रहा है। आइये जाने छत्तीसगढ़ के बारे में और अधिक लेख.. Amazing Facts about Chhattisgarh in Hindi
छत्तीसगढ़ की जानकारी एक नजर में – Chhattisgarh Information, Facts, & History In Hindi
). छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था।
2). छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर है।
3). इस राज्य में जिलाें की संख्या 27 है।
4). छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लोकसभा की 11 राज्यसभा की 5 और विधानसभा की 90 सीटें है